शादी से पहले क्यों जरूरी है 6-7 मुलाकातें? एक्सपर्ट्स ने कहा पहले इलाज फिर हो शादी

कोई भी शादी कुंडली देखकर की जाता है, जबकि सामने वाला का मन हो स्वास्थ्य देखकर होनी चाहिए। ऐसा न हो तो फिर दो लोगों की कुंडली के 36 गुण ही क्यों न मिल जाएं, फिर भी बात तलाक तक आ ही जाती है। इसलिए एक्सपर्ट्स कहते हैं कि 10 बार कुंडली मिलाने से बेहतर है मुलाकातें बढ़ाएं।

कहा जाता है कि शादियां आसमान में तय होती हैं और धरती पर निभाई जाती हैं। शादी के लिए कुछ लोग कुंडली तो मिलवा लेते हैं, लेकिन कई बार मन नहीं मिल पाते। जिसकी वजह शादी से पहले आपस में खुलकर बातें न करना या फिर ऐसी बात हो सकती है जो छुपा ली गई हो। फिर बाद में वही छुपी हुई बातें, वही खासियतें या फिर वही अवगुण शादी को टूटने की स्थिति तक पहुंच देते हैं।

इसलिए ऐसे क्या-क्या उपाय हो सकते हैं कि साथ लाइफ बिताने वाले एक-दूसरे को सही तरीके से समझ सकें, परख सकें और सही फैसले तक पहुंच सकें, इन्हीं विषयों पर लोकेश के. भारती देश के बेहतरीन एक्सपर्ट्स से बात कर जानकारी दे रहे हैं।

एक्सपर्ट ने बताया विकास और ऋचा का किस्सा

विकास (बदला हुआ नाम) कोर्ट रूम से बाहर निकल रहे थे। साथ में उनके वकील भी मौजूद थे। ऐडवोकेट से डिवोर्स के मामले पर चर्चा कर रहे थे। अभी शादी को महज 6 महीने ही हुए थे। उनकी पत्नी ऋचा (बदला हुआ नाम) ने विकास पर काफी गंभीर आरोप लगाया था। उनका कहना था कि विकास उनके साथ पॉर्न फिल्मों की तरह बर्ताव करने की कोशिश करते हैं। मेरे बार-बार विरोध करने पर जोर-जबरदस्ती की कोशिश भी करते हैं।

मुझे विकास के पॉर्न देखने से परेशानी नहीं है, लेकिन पॉर्न को हकीकत बनाने के लिए बार-बार दबाव बनाना या फिर इसकी कोशिश करने को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती। मुझे क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं, इससे विकास को कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं उनकी असहज इच्छाओं की तृप्ति के लिए तैयार नहीं होती तो वह हमारे संबंधों को गालियां देने लगते हैं। दूसरी महिला के साथ संबंध बनाने की धमकी भी देते हैं।

एक बार की स्थिति तो ऐसी थी कि जब बेड पर मैंने उनकी बात नहीं मानी तो ऐसा लगा कि वह मुझे पीट देंगे। उनका कहना था कि पत्नी तुम हो तो मेरी इच्छा की पूर्ति कौन करेगा? मैंने इस मानसिक उलझन से निकलने के लिए क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पास भी जाने का प्लान बनाया। मैंने विकास से कहा कि तुम्हें काउंसलिंग की जरूरत है। पर वह मानने को ही तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि वह पागल नहीं हैं कि काउंसलर के पास जाए। इसके बाद ही मैंने डिवोर्स लेने का फैसला किया।

ऋचा के साथ ऐसा क्यों हुआ?

हकीकत यह है कि शादी से पहले दोनों की 2 बार मुलाकात हुई थी। सिर्फ अच्छी-अच्छी बातें ही हुईं। सेक्स जैसे विषय पर और पॉर्न के हिसाब से सेक्सुअल लाइफ जीने की इच्छा बताई नहीं गई।

इन दोनों का मामला अदालत में है। मुमकिन है कि डिवोर्स भी मिल जाए या फिर कोर्ट से मिले वक्त में संबंध बेहतर हो जाएं।

लेकिन यहां कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है:

  • क्या विकास और ऋचा ने शादी से पहले आपस में बात नहीं की थी और अगर की थी तो क्या सेक्स डिजायर के बारे में बात नहीं की थी? स्वाभाविक है कि बात तो हुई ही थी, लेकिन न विकास ने और न ऋचा सेक्स की अहमियत और कितनी जरूरत है ज़िंदगी में, इस विषय पर चर्चा की थी। वैसे भी अपने देश में सेक्स टैबू सब्जेक्ट है। लोग इस पर चर्चा करने से भी बचते हैं। पर बदलते माहौल में जरूर करनी चाहिए। इसी तरह अगर किसी को दूसरी परेशानी है, चाहे वह शारीरिक हो या फिर मानसिक तो बताना जरूर चाहिए। छुपाना सही नहीं है। यह आगे के लिए घातक हो सकता है।
  • विकास ने ऋचा की भावना को समझने की कोशिश नहीं की। सहवास का मतलब ही दोनों की बराबर की भागीदारी। सिर्फ एक की मर्जी नहीं चलनी चाहिए। पॉर्न और हकीकत में फर्क करने तो आना ही चाहिए।
  • जब ऋचा ने काउंसलिंग की बात की तो वह विकास से यह कह सकती थी कि इस रिश्ते से हम दोनों ही दुखी हैं। हो सकता है मैं ही तुम्हें नहीं समझ पा रही। पहले मैं ही काउंसलर से मिलने जा रही हूं। अगर तुम साथ में चलना चाहो तो चल सकते हो। शायद इस तरह बात करने से विकास चला जाता। फिर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट का काम आसान हो जाता।

रिश्ता बचाने के लिए झुकना जरूरी है?

कहते हैं कि रिश्तों को निभाने के लिए थोड़ा झुकना पड़ता है। ये झुकाव दोनों ओर से हो तो बात बराबरी की रहती है। किसी एक के ज्यादा झुकने से उसे कई बार छोटेपन का भी एहसास होने लगता है। साथ ही उसे जब यह महसूस हो कि उसके झुकने के बाद भी उसकी वैल्यू ज्यादा नहीं समझी जा रही है या फिर उसकी बातों को समझा नहीं जा रहा तो फिर वह अंदर से दुखी होता है या फिर गुस्सा होता है, यानी इमोशनली इंबैलेंस होता है।

सही इलाज कर सकता है परेशानियों को दूर

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि दुख सभी को होता है। यह ठीक वैसा ही है जैसे प्यास लगने पर गला सबका सूखता है। पर हम उस दुख से कितने विचलित होते हैं? उस दुख को हम किस तरह प्रकट करते हैं? गुस्से में हम कितने हाइपर होते हैं? क्या हम हिंसक हो जाते हैं? क्या हम गालियां देने लगते हैं? क्या हम सामान तोड़ने लगते हैं?

सीधे कहें तो जब हमारे जज्बात हमारे काबू में न रहें तो घर में खराब स्थिति बनती है। घर में अशांति हो जाती है। इसका बुरा असर घर के माहौल और बच्चों व बड़ों पर भी पड़ता है। इलाज के दौरान कभी-कभी तो मामला गंभीर मानसिक बीमारी के तौर पर उभर कर आता है। जब भी इस तरह की परेशानी किसी परिवार में बने तो इसका हल सही तरीके से खोजने से, सही डॉक्टरी इलाज कराने से, ज्यादातर बड़ी परेशानियां आसान हो जाती है। हां, इन्हें हम छोटी-मोटी चुनौतियां कह सकते हैं।

पहले इलाज फिर हो शादी

हमारे देश में मन की सेहत पर अमूमन ज्यादा चर्चा नहीं होती। इसे अब भी हेल्थ इशू नहीं माना जाता। लेकिन किसी को अपना जीवनसाथी बनाने से पहले अगर यह समझ में आ जाए कि जिसके साथ वह जिंदगी गुजारने जा रहा/रही है, उसे मानसिक समस्या है तो पहले इलाज जरूरी है न कि शादी। कई बार परिवार वाले यह सोचकर शादी करा देते हैं कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा। यह बहुत बड़ी गलती है। इतना तो तय है कि उसे पहले इलाज की जरूरत है।

शादी से पहले 1-2 नहीं 5-7 मुलाकातें हैं जरूरी

शादी करने जा रहे हैं तो दबाव या जल्दबाजी में फैसला न लें। हकीकत यह है कि जब दो अनजान लोग मिलते हैं तो कोई भी अपने बारे में सभी बातें नहीं बताता और न ही अपनी निगेटिव बातें कहता है। सच तो यह है कि 1, 2 मुलाकातें तो हाय, हलो, फैमिली बैकग्राउंड और अच्छी-अच्छी बातों में ही गुजर जाती हैं। इसलिए मुलाकातें 5-7 बार होनी चाहिए। हर मुलाकात कम से कम 3 से 4 घंटे की हो। दोनों पार्टनर को एक-दूसरे को टटोलना चाहिए।

चूंकि सभी झगड़ों की जड़ में इमोशनली हर्ट होना, इमोशन को न समझना है। इसलिए इमोशन के हर पहलू को जानना जरूरी है। इसमें एक के नाराज होने पर दूसरे का रिएक्शन, झगड़े की स्थिति में दूसरा बात को खत्म करना चाहता है या फिर अपने ईगो को पुष्ट करने के लिए बातों को खींचता है।

  • चर्च में होने वाली कुछ शादियों में प्री-मैरिज काउंसलिंग की भी व्यवस्था होती है ताकि कपल एक-दूसरे को समझ सकें।
  • शादी से पहले जब दूसरे को समझना मुश्किल हो जाए तो प्री-मैरिज काउंसलिंग मददगार हो सकती है।
  • शादी से पहले अपनी किसी भी परेशानी, बीमारी को छुपाना सही नहीं है क्योंकि यही बातें अलगाव का कारण बनती हैं।

एक-दूसरे की भावनाओं को समझें

खुद से सवाल करें कि जब आप दुखी होते/होती हैं तो अपने नेगेटिव इमोशंस को किस तरह जाहिर करते/करती हैं? अगर जवाब यह आए कि हां, मेरा गुस्सा बहुत खतरनाक है। अगर मैं किसी पर गुस्सा होता/होती हूं तो मैं उससे लड़ लेता/लेती हूं। उसे बहुत तेज डांटता/डांटती हूं। इसका मतलब है कि वह शख्स इमोशनली अभी उतना स्टेबल नहीं है।

ऐसे में दूसरे पार्टनर को गुस्सा मैनेज करना आना चाहिए, नहीं तो कलह बहुत होगी। यहां तक कि ज्यादातर गंभीर मानसिक बीमारियों में भी किसी इमोशन का पीक पर होना देखा जाता है। मसलन: बायपोलर डिसऑर्डर में एक तरफ अतिउत्साह यानी मेनिया की स्थिति होती है तो दूसरी तरफ अति अवसाद यानी डिप्रेशन की स्थिति बनती है। इसलिए जब शादी की तैयारी कर रहे हों तो एक-दूसरे के इमोशन को समझने की कोशिश जरूर करें।

इमोशन लेवल पर ध्यान देना है जरूरी

कई बार लड़कियों को ऐसे लड़के अच्छे लगते हैं जो कहते हैं कि अगर तुम नहीं मिलोगी तो मैं अपनी जान दे दूंगा। कुछ तो दे भी देते हैं। ऐसी ही स्थिति लड़कों की भी होती है। यहां इस बात को समझना भी जरूरी है कि जब इमोशन का स्तर इतना ऊंचा होगा तो शादी के बाद उनकी आपस में अपेक्षाएं भी बहुत ज्यादा रहती हैं। ऐसे कपल्स में कई बार देखा गया है कि दफ्तर में अपने सहकर्मी से बात करने से भी दूसरे पार्टनर को शक होने लगता है।

यह झगड़े की वजह भी बनता है। वैसे शक की स्थिति अरेंज्ड मैरिज में भी बनती है। इसलिए जरूरी है कि हम पहले इमोशनल स्टेबिलिटी को देखें। हम यह भी देखें कि उनकी कमियों को उनके सामने जाहिर करने पर वे किस तरह रिएक्ट करते हैं। इसके लिए चाहें तो उनकी कोई बुराई कर दें। उनके ड्रेस के बारे में बोल दें कि आपको यह पसंद नहीं है। पर यह ध्यान रहे कि इस तरह की बातें पहली 1-2 मुलाकातों में नहीं होनी चाहिए।

इमोशनली अनस्टेबल या ज्यादा ईगोइस्ट होने के लक्षण

  • अपने से नीचे लेवल के लोगों से गलत तरीके से बात करना
  • सिर्फ अपनी फीलिंग्स की बात करना
  • खुद को बहुत ज्यादा पीड़ित दिखाना
  • मीटिंग पर बहुत जल्दी फिजिकल होने की कोशिश करना
  • खुद की बुराई पर बर्दाश्त न करना, बहुत गुस्सा होना।
  • उनके बचपन के दोस्त कितने हैं? इससे पता चलेगा कि वह संबंध को लंबा चलाने में यकीन रखते हैं।
  • खुद का किसी से झगड़ा होने की बात पर उनसे इसके लिए सुझाव मांग सकते हैं।

एक्सपर्ट पैनल

  • डॉ. राजेश सागर, प्रफेसर ऑफ सायकायट्री, AIIMS
  • डॉ. (प्रो.) मनोज K शर्मा,क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट, NIMHANS
  • डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी, सीनियर सायकायट्रिस्ट
  • डॉ. रुक्षिदा सैयदा, प्रेसिडेंट, बॉम्बे सायकायट्रिक सोसायटी
  • डॉ. रागिनी सिंह, साइकोथिरेपिस्ट काउंसलर
  • गीतांजलि शर्मा, मैरिज-रिलेशनशिप काउंसलर
  • कामना छिब्बर, क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट

Leave a Comment